अनुष्का ने विराट को किया घायल

2019-04-24 2,002

बॉलीवुड डेस्क. आईपीएल सीजन 12 के दौरान अनुष्का शर्मा और विराट कोहली फिलहाल बेंगलुरु में क्वालिटी टाइम भी स्पैंड कर रहे हैं। दोनों का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वर्चुअल फायर करती हुई अनुष्का के सामने आकर विराट घायल होने की एक्टिंग करते हैं और बाद में ठहाका लगाकर हंस देते हैं। दोनों को बेंगलुरु के लीडो मॉल में देखा गया। अनुष्का के बाद विराट भी स्मैश खेलते नजर आए।