सेना में भर्ती होना चाहते थे पीएम मोदी, वर्दी में सैनिकों को देखकर करते थे सैल्यूट

2019-04-24 1

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार को दिए गए एक इंटरव्यू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि कभी उनके मन में प्रधानमंत्री बनने का विचार नहीं आया. पीएम ने कहा कि सामान्य लोगों के मन में ये विचार आता भी नहीं हैं. पीएम मोदी ने कहा कि मेरा जो फैमिली बैकग्राउंड हैं उसमें मुझे कोई छोटी नौकरी मिल जाती तो मेरी मां उसी में पूरे गांव को गुड़ खिला देती. मैं 1962 के बाद से सेना में जाना चाहता था. पीएम ने बताया कि बचपन में मेरा स्वाभाव था किताबें पढ़ना, मैं बड़े-बड़े लोगों की जीवनी पढ़ता था. कभी फ़ौज वाले निकलते थे तो बच्चों की तरह खड़ा होकर उन्हें सेल्यूट करता था.

Videos similaires