एक जैसे कपड़े पहनते हैं मां-बेटा

2019-04-24 6

लाइफस्टाइल डेस्क. बैंकाक में मां-बेटे की एक जैसे कपड़े पहनने की वजह से सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है। लोग इनकी तस्वीरों को पसंद करने के साथ साझा भी कर रहे हैं। दोनों का इंस्टाग्राम पर साझा अकाउंट है। इनके एक लाख 28 हजार से ज्यादा फॉलोअर बन गए हैं। मां ली और बेटा पेप्पी बताते हैं कि हम हर चीज दो जोड़ी खरीदते हैं।  पेप्पी कहता है कि वह बचपन से ही मांग की तरह दिखना चाहता था। अब मेरा यह सपना पूरा हुआ।

Videos similaires