टोंक के कचरा डंपिंग यार्ड में लगी भीषण आग

2019-04-23 1,598

टोंक नगर परिषद के सोरण स्थित कचरा डंपिंग यार्ड में मंगलवार को एक बार भी भीषण आग लग गई. यहां कचरा बिनने आए किसी व्यक्ति ने डंपिग यार्ड के भीतर जलती हुई माचिस की तीली फेंक दिए जाने से देखते ही देखते चिंगारी ने भीषण आग का रूप ले लिया. कुछ ही देर में आग पूरे डंपिंग यार्ड में फैल गई. स्थानीय लोगों ने आग की सूचना दमकल केंद्र को की जिसके बाद टोंक से नगर परिषद की तीन दमकलें मौके पर पहुंची लेकिन तेज़ हवा व आग के बड़े क्षेत्र में फैल जाने से समाचार लिखे जाने तक उस पर काबू नहीं पाया जा सका था . दमकल केंद्र प्रभारी व सहायक अग्नि शमन अधिकारी शैतान सिंह मीणा ने बताया कि कचरे में भारी मात्रा में प्लास्टिक व पॉलीथीन होने के चलते आग पर काबू पाने में अभी पांच घंटे लग सकते हैं.

Videos similaires