दो दिन तक फोन पर प्रेमी से नहीं हुई बात तो प्रेमिका ने खाया जहर

2019-04-23 214

बिहार के मुंगेर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. कहा जा रहा है कि दो दिन तक प्रेमी से मोबाइल पर बात नहीं हुई तो प्रेमिका ने जहर खा लिया. इसके बाद उसे आनन- फानन में उसकी सहेलियों द्वारा सदर अस्तपताल में भर्ती कराया गया. दरअसल, पूरा मामला लड़ैयाटांड़ थाना क्षेत्र का है. क्षेत्र निवासी संजय कौड़ा की पुत्री सोनम कुमारी को दो साल पहले पड़ोस के रहने वाले युवक मानु खान से बेगूसराय जिला में पढ़ने के दौरान प्यार हो गया था. प्यार का परवान इतना था की सोनम ने अपने प्रेमी का नाम अपने हाथ पर ब्लेड चिर कर लिख लिया था. सोनम की सहेली का कहना है कि दो दिन से सोनम की अपने प्रेमी से बात नहीं हो रही थी. ऐसे में सोनम ने जहर खा लिया.

रिपोर्ट- अरुण कुमार शर्मा

Videos similaires