बुजुर्ग की लाश मिली

2019-04-23 527

इंदौर. शिप्रा थाना क्षेत्र में हतूनिया पहाड़ी के पीछे एक वृद्ध की सिर कुचली लाश मिलने से सनसनी फैल गई।। पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि वृद्ध को अपहरण कर यहां लाया गया था फिर उससे मारपीट कर पत्थर से सिर कुचलकर हत्या की गई है। पुलिस को लोगों ने मृतक के भतीजों पर ही हत्या का शक जताया है। मामले में शिप्रा पुलिस जांच में जुटी है।