हमीरपुर में शराब ठेके को लेकर ग्रामीण हुए उग्र, बंद करवाने की मांग की

2019-04-23 81

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर के बडू चैक पर स्थित शराब ठेके के विरोध में स्थानीय ग्रामीण उग्र हो गए हैं. शराब ठेके के साथ चलते अहाते में शोर-शराबा होने के कारण साथ लगते घरों के लोगों ने कड़ा विरोध जताया है. लोगों ने पाषर्द बीना धीमान की अगुवाई में हमीरपुर के डीसी को ज्ञापन सौंप कर जल्द ठेके को बंद करवाने की मांग की है. बता दें कि बडू चैक पर आए दिन शराब ठेके पर शराबियों के हुडदंग मचाए जाने पर लोगों को दिक्कतें होती है और राहगीरों को भी आवाजाही में दिक्कतें पेश आती हैं. राजेश कुमार ने बताया कि शराब ठेके के साथ लगते अहाते में दिन से लेकर देर रात तक शोर-शराबा होता है, जिससे घरों से बाहर निकलना तक दूभर बन जाता है.

Videos similaires