केरल के कोल्लम में LDF और UDF के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. बताया गया कि LDF समर्थकों ने वहां से गुजर रहे रोडशो को रोकने की कोशिश की और रोडशो में शामिल लोगों पर डंडों से हमला बोल दिया. चुनाव प्रचार के दौरान अचानक हुए हमले के बाद रोडशो दंगल में तब्दील हो गया. LDF और UDF समर्थक एक दूसरे पर डंडे बरसाने लगे. इसी बीच रोडशो की सुरक्षा में लगे एक पुलिसकर्मी ने मारपीट कर रहे लोगों को रोकने की कोशिश की लेकिन उन्होंने पुलिसवाले की एक नहीं सुनी. रोडशो रोके जाने के बाद कांग्रेस नेता ए के एंटनी को वापस लौटना पड़ा. रोड शो में हिंसा भड़कने के बाद पुलिस ने लाठीचार्ज का सहारा लिया.