रिकांग पिओ में वोटरों को जागरूक करने के लिए रन फॉर वोट मैराथन

2019-04-23 975

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर के जिला मुख्यालय रिकांग पिओ में स्वीप कार्यक्रम के तहत रन फॉर वोट के लिए मेैराथन का आयोजन किया गया. रन फॉर वोट मैराथन को जिला निर्वाचन अधिकार एवं किन्नौर के डीसी गोपाल चंद ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. मैराथन में स्कूली छात्र-छात्राएं, उपायुक्त कार्यलाय के कर्मचारियों ने शिरकत की. गोपाल चंद ने कहा कि किन्नौर जिले में वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिले में कई प्रकार के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. गांव-गांव में वोटरों को जागरूक करने के लिए चुनावी पाठशाला का आयोजन की जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक करने के लिए आज रन फॉर वोट का आयोजन की गई है. उन्होंने सभी मतदाताओं से भी आपील की कि सभी लोग 19 मई को सभी अपने मतदान केंद्रों में जा कर मतदान करें और लोकतंत्र को मजबूत करें.