भारत-पाकिस्तान बॉर्डर से महज 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गुरदासपुर लोकसभा सीट कई मायनों में महत्वपूर्ण है. 17वीं सदी में स्थापित किया गया यह शहर न केवल बॉर्डर के नजदीक होने बल्कि रावी और सतलज नदियों के बीच में बसा होने के कारण आकर्षण का केंद्र रहा है. जाट और पंजाबी बहुल यह इलाका लोकसभा चुनावों में भी काफी सक्रिय रहता है. वहीं यहां के डेरा बाबा नानक और महाकालेश्वर मंदिर इस शहर को धार्मिक शहर भी बनाते हैं. बताया जाता है कि हर साल यहां गुरु नानक जी का विवाह समारोह भी मनाया जाता है.