जयाप्रदा ने आजम खान पर कसा तंज

2019-04-23 523

रामपुर. लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में रामपुर लोकसभा सीट सबसे अहम है। अहम इसलिए कि भाजपा ने बॉलीवुड अभिनेत्री जयाप्रदा को 17 दिन पहले रामपुर के रण में अपने सिपहसलार के रुप में भेजा। जयाप्रदा का यहां मुकाबला उनके ही सियासी गुरु व सपा के कद्दावर नेता आजम खान के बीच था। 17 दिन में देश ने आजम की बद्जुबानी देखी तो जयाप्रदा के आंसू भी निकले। आयोग ने आजम खान पर 72 घंटे का प्रतिबंध भी लगाया। मंगलवार को जयाप्रदा ने मतदान से पहले घर पर गणपति की पूजा अर्चना की। इसके बाद उन्होंने अपने अधिकार मत का उपयोग किया।