Call center appealing voters in favour of BJP busted
बरेली। लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) के लिए यूपी के 10 जिलों में तीसरे चरण के लिए वोटिंग जारी है। वहीं, यूपी के बरेली जिले से बड़ी खबर आ रही है। यहां एक कॉल सेंटर में बीजेपी का प्रचार कर रहे 20 लोगों को पुलिस ने पकड़ा है। एडीएम की मानें तो प्रथम दृष्टया मामला आदर्श आचार संहिता का है। एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी। कॉल सेंटर बरेली के बारादरी के खुर्रम गौटिया में चल रहा था। कॉल सेंटर के माध्यम से भाजपा का प्रचार-प्रसार किया जा रहा था।