छत्तीसगढ़ में बिलासपुर सांसद लखन लाल साहू ने मुंगेली के सतनाम भवन स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 107 पहुंचकर मतदान किया. सांसद लखनलाल साहू ने अपने पूरे परिवार के साथ वोट किया. सांसद लखनलाल साहू ने बाकायदा लाइन में लगकर अपनी बारी आने पर अपने मताधिकार का उपयोग किया. हालांकि टिकट काटे जाने से थोड़े मायूस भी दिखे. उन्होंने कहा कि ये परिवर्तन एक अच्छा प्रयोग है और परिणाम से पता चलेगा. साथ ही उन्होंने विश्वास जताया कि जो भी सांसद बनेंगे वो अच्छा कार्य करेंगे. इधर, सांसद लखनलाल साहू ने बटन दबाओ, देश बनाओ कहते हुए सभी से मतदान करने की अपील की. गौरतलब है कि इस बार पार्टी ने उनका टिकट काटकर अरूण साव को मैदान में उतारा है.