अपनी मुसीबतों से हम लड़कर कैसे जीत सकते हैं - कल्पेश विठलानी

2019-04-23 359

कल्पेश विठलानी पेशे से आज एक Successful चार्टड अकउंटेंट हैं, पर एक वक़्त ऐसा भी था, जब उनके माता-पिता तलाक के बाद अलग हो गए थे, जिसकी वजह से कल्पेश का बचपन विपरीत परिस्थितियों में बीता। इसके बावजूद कल्पेश ने कभी Give up नहीं किया और Hard work करते रहे। आर्थिक तंगियों से जूझते हुए और कई तरह के Odd Jobs की, जिनमें Office Boy का काम भी शामिल था। यहीं काम करते हुए उन्होंने कुछ बड़ा करने का सपना देखो। इसी सपने को पूरा करने के लिए जमकर Hard Work भी किया, पर कई बार असफल हुए। Failure से घबराने के बजाय कल्पेश दोबारा खड़े हुए और आखिरकार एक Successful चार्टड अकउंटेंट बन गए। 



 



- Josh Talks Hindi

Videos similaires