गिरिराज की नजर में ‘महाठगबंधन’ है महागठबंधन

2019-04-23 371

बेगूसराय. बिहार की बेगूसराय सीट इस लोकसभा चुनाव में सबसे ज्यादा चर्चा में है। पिछली बार नवादा से सांसद बने गिरिराज सिंह को भाजपा ने बेगूसराय से टिकट दिया है। वहीं, जेएनयू में देशविरोधी नारे लगाए जाने की घटना से विवादों में आए कन्हैया कुमार को भाकपा ने प्रत्याशी बनाया है। राजद ने भी इस सीट से तनवीर हसन को टिकट दिया है। भास्कर प्लस ऐप ने इन तीनों प्रत्याशियों से बात की और इस मुकाबले के बारे में उनकी राय जानी।

Videos similaires