इंदाैर. भाजपा ने रविवार को इंदौर लोकसभा सीट के प्रत्याशी के तौर पर आईडीए के पूर्व अध्यक्ष शंकर लालवानी के नाम का ऐलान कर दिया। 15 दिनों की जद्दोजहद, दो बड़े नेताओं के इनकार के बाद पार्टी में नामों को लेकर इतनी खींचतान मची कि इंदौर का नाम सबसे आखिर में ही तय हो सका। अब लालवानी का मुकाबला कांग्रेस के पंकज संघवी से होगा। लालवानी काे टिकट मिलने के बाद भाजना के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण सत्तन ने कहा- अब यह कांग्रेस भाजपा की नहीं संगठन की लड़ाई है। क्योंकि दोनों के ही पिता ने लंबे समय तक संगठन का कार्य किया। वहीं, पूर्व महापौर कृष्णमुरारी मोघे ने कहा - मैं भी टिकट का दावेदार था।