वोट डालने से पहले मां से मिलने पहुंचे मोदी

2019-04-23 766

नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए आज मतदान शुरू हो गया है। इस चरण के तहत 15 राज्यों की 116 सीटों पर वोटिंग होनी है। पहले इस चरण में 14 राज्यों की 114 सीटों पर वोटिंग होनी थी। दूसरे चरण में सुरक्षा कारणों के चलते त्रिपुरा की ईस्ट त्रिपुरा सीट पर मतदान नहीं हो पाया था। इस सीट को भी तीसरे चरण में शामिल किया गया है।



तीसरे चरण में गुजरात की 26, केरल की 20, गोवा की 2, दादरा और नागर हवेली की 1, दमन दीव की एक सीट पर मतदान होना है। इसके अलावा इस चरण में असम की 4, बिहार की 5, छत्तीसगढ़ की 7, जम्मू-कश्मीर की 1, कर्नाटक की 14, महाराष्ट्र की 14, ओडिशा की 6, उत्तरप्रदेश की 10 और बंगाल की 5 सीटों पर भी वोट डाले जा रहे हैं।

Videos similaires