लैमूर संग योग क्लासेस, तनाव दूर करने का दावा

2019-04-23 144

लाइफस्टाइल डेस्क. पिछले कुछ सालों में योग में कई बदलाव देखे गए हैं। इसी ट्रेंड को आगे बढ़ाते हुए लंदन के लेक जिले के एक लग्जरी होटल में खास तरह का योग शुरू किया गया है। इसे लेमोगा नाम दिया है। इसे लेमूर के साथ किया जाता है। होटल ने इसे अपने वेलनेस प्रोग्राम के तहत लॉन्च किया है। लेमूर मेगागास्कर में पाया जाने वाला जानवर है, जिसकी पूंछ में ब्लैक और व्हाइट लाइन हैं।

Videos similaires