पत्तियों पर गढ़ रहे कहानियां

2019-04-23 127

लाइफस्टाइल डेस्क. कजाखिस्तान के आर्टिस्ट कनत नर्टेजिन पत्तियों को नया जीवन दे रहे हैं। इन्हें निखार रहे हैं और इन पर नई कहानियां गढ़ रहे हैं। कनत ने इसकी शुरुआत 4 साल पहले की थी। पत्तियों पर बनी अलग-अलग तस्वीरों की फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर रहे हैं। इनके करीब 10 हजार फॉलोवर हैं और इस खास कला को सोशल मीडिया पर लोग काफी पसंद कर रहे हैं।