हनुमानगढ़ के निटकवर्ती मक्कासर गांव में सिख समाज के एक व्यक्ति से बेअदबी करने और धार्मिक भावनाएं भड़काने के मामले में आरोपित व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं होने के विरोध में सोमवार को सिख समाज ने हनुमानगढ़ जंक्शन के भगत सिंह चौक पर अर्द्धनग्न होकर प्रदर्शन किया और सड़क जाम कर दिया. एकनूर खालसा फौज राजस्थान के बैनर तले आयोजित प्रदर्शन में सिख समाज के लोगों ने भरी दोपहरी में करीब एक घण्टे प्रदर्शन किया और प्रदर्शनकारी अर्द्धनग्न होकर बीच सड़क पर बैठ गए और गुरबाणी का जाप किया. बाद में जंक्शन पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को बुधवार तक कार्रवाई का आश्वासन दिया जिसके बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ. इस सम्बन्ध में मक्कासर गांव निवासी महंगा सिंह ने गांव के पूर्व सरपंच सोहन सिंह पर मारपीट करने और बेअदबी करने का मामला पांच दिन पूर्व जंक्शन थाने में दर्ज कराया था.