Dalit groom bride not allowed in temple by higher caste men
झांसी। दलितों के सम्मान को लेकर भले ही बड़ी-बड़ी बातें की जाती हों लेकिन हकीकत में उन्हें कितना सम्मान दिया जा रहा है इसका उदाहरण झांसी के सीपरी बाजार थानान्तर्गत आरी गांव में नजर आया। जहां उच्च जाति के लोगों ने पूजा करने गये दलित दूल्हा-दुल्हन सहित परिवार को मंदिर में जाने से रोक दिया। इतना ही नहीं उन्हें बंधक बनाकर धमकाया जाने लगा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें मुक्त कराया। इसके बाद पीड़ित पक्ष शिकायत लेकर थाने पहुंच गया।