Lok Sabha Eections 2019: Priyanka Gandhi Vadra targets Smriti Irani In Amethi.
अमेठी। कांग्रेस महासचिव और पूर्वांचल में पार्टी की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने केंद्रीय मंत्री और अमेठी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार स्मृति ईरानी पर निशाना साधा है। प्रियंका गांधी ने अमेठी में पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच कहा कि स्मृति ईरानी ने अमेठी में जूते बांटकर अमेठी की जनता का अपमान किया है। यहीं उन्होंने स्मृति ईरानी का नाम लिए बगैर उन पर तंज कसते हुए कहा कि अमेठी और रायबरेली के लोग अपना सम्मान करते हैं किसी के सामने भीख नहीं मांगेंगे। भीख मांगेगे तो वो आएं आपके सामने वो आकर वोटों की भीख मांगे। प्रियंका गांधी ने कहा के आप समझ लीजिए के इस चुनाव मे क्या हो रहा है। चाहे अमेठी मे चाहे पूरे देश मे, सिर्फ झूठ जनता को गुमराह करने के तरीके और एक दम ऐसा प्रचार जो असलियत से दूर है।