यूपी में गठबंधन को 70 सीटें मिलीं तो मायावती होंगी देश की PM, सपा के दिग्गज नेता का बयान

2019-04-22 1,299

samajwadi party leader beni prasad verma statement on mayawati

बाराबंकी। समाजवादी पार्टी के नेता राज्यसभा सदस्य बेनी प्रसाद वर्मा ने बसपा सुप्रीमो मायावती को लेकर बड़ा बयान दिया है। बेनी प्रसाद ने कहा कि अगर सपा—बसपा और रालोद गठबंधन यूपी में 70 सीटें लाने में कामयाब होता है तो मायावती देश की अगली प्रधानमंत्री बनेंगी और यह उत्तर प्रदेश के लिए गौरव की बात होगी। दरअसल, बेनी प्रसाद वर्मा बाराबंकी लोकसभा सीट से गठबंधन प्रत्याशी रामसागर रावत के लिए आयोजित सभा में बोल रहे थे।

Videos similaires