केंद्रपाड़ा (ओडिशा). राजधानी भुवनेश्वर से 87 किमी दूर केंद्रपाड़ा में चुनावी बैनर-होर्डिंग्स की बजाय फिल्मी पोस्टर ज्यादा नजर आ रहे हैं। इनका संबंध भी चुनावी ही है। फिल्म है ‘बीजू बाबू’ और इसमें मुख्य किरदार निभा रहे हैं उड़िया सुपरस्टार अनुभव मोहंती। ‘बीजू बाबू’ पूर्व मुख्यमंत्री बीजू पटनायक पर केंद्रित है और अनुभव केंद्रपाड़ा से बीजद के उम्मीदवार। यहां मोदी की बायोपिक- ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ की तरह इस फिल्म की चर्चा नहीं हो रही। हां, भाजपा उम्मीदवार वैजयंत जय पांडा ने अपनी चुनावी सभा में उड़िया फिल्मों के एक अन्य सितारे को लाकर जवाब देने की कोशिश जरूर की है।