उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एक शादी समारोह के दौरान डीजे पर गाना बजाने को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि दो पक्षों में जमकर ईंट और पत्थर चले. इस घटना में दो तीन लोग घायल हो गए, जिनमें दो की हालत नाजुक बनी हुई है. पथराव के दौरान बारातियों के आधा दर्जन गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.