रायपुर में आयकर का छापा, कार और बाइक से जब्त किए डेढ़ करोड़ रुपए

2019-04-21 2,584

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयकर विभाग की टीम ने एक मकान दबिश देकर बाहर खड़ी कार और बाइक से डेढ़ करोड़ रुपए जब्त किया है. साथ ही इस दौरान मकान से नोट गिनने की मशीन भी बरामद की गई है. ये आशंका जताई जा रही है कि रुपए हवाला कारोबार से जुड़ा हुआ है. बहरहाल, ये पूरा मामला जांच का विषय है. बता दें कि आयकर विभाग की टीम को इनपुट मिला था कि इस मकान से संदिग्ध गतिविधियां संचालित हो रही हैं. साथ ही भारी मात्रा में रुपयों का लेनदेन भी किया जाता है जिसके आधार पर आयकर विभाग द्वारा ये दबिश दी गई.

Videos similaires