देश की महिलाओं व बेटियां का घर से लेकर राष्ट्र निर्माण करने में कितना अहम योगदान है. इस की एक झलक आज राजस्थान के कोटा जिले में देखने को मिली. कोटा में आज राष्ट्रीय स्तर की ‘वीमेन एट वर्क फोटोग्राफी’ एग्जिबिशन का आगाज हुआ. 17 राज्यों से महिलाओं के वर्क करते हुए, उनके वर्क पैलेस के फोटोग्राफ्स एग्जिबिशन में कलेक्ट करके लगाए गए है. जहां करीब 135 फोटो फ्रेम लगे हैं. तीन दिवसीय एग्जिबिशन कोटा कला दीर्घा में लगाई है, जो 23 अप्रैल तक चलेगी, बीच में नाटक मंच और मतदाता जारूकता को लेकर कार्यक्रम होंगे. एग्जिबिशन का आज शुभारंभ हुआ, यह एग्जिबिशन महिलाओं को उनके कार्य क्षेत्र में प्रोत्साहित करने, उन्हें सम्मान देने और उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यों को समाज को दिखाने के उदेश्य से लगाई गई है.