पेपराजी से प्राइवेसी चाहती हैं जैकलीन

2019-04-21 262

बॉलीवुड डेस्क. वर्षों से, पेपराज़ी फ़ोटोग्राफ़र एक आक्रामक समूह बन गए हैं, जो किसी भी कीमत पर एक तस्वीर पाने के लिए, हर जगह जानी-मानी हस्तियों को कवर करते हैं। अब बॉलीवुड की मशहूर हस्तियों ने लगातार फोटो खिंचवाने पर नाराजगी जताई है। इसी कड़ी में अरबाज खान के बाद दूसरा नाम जैकलीन फर्नांडीज का है। जैकलीन ने का कहना है- मैं नहीं चाहती कि पेपराजी मुझे काम के अलावा भी कैप्चर करें। आखिर हमारी प्राइवेसी की रिस्पेक्ट होनी चाहिए।