ईस्टर के मौके पर चर्च और होटलों में सीरियल धमाके

2019-04-21 643

कोलंबो. श्रीलंका में रविवार को चर्च और होटलों में सीरियल ब्लास्ट हुए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजधानी कोलंबो की एक चर्च समेत कुल तीन चर्च में धमाके हुए। इसके अलावा तीन होटलों में भी ब्लास्ट की खबर है। कोलंबो नेशनल हॉस्पिटल प्रशासन ने 80 लोगों के घायल होने की पुष्टि की है। हालांकि, अभी मृतकों की संख्या साफ नहीं है।