जब 'वो' देश तोड़ने की बात कहेंगे तो चुनाव राष्ट्रवाद के मुद्दे पर ही लड़ा जाएगा: फडणवीस

2019-04-20 319

न्यूज18 के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत करते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राष्ट्रवाद के मुद्दे से लेकर साध्वी प्रज्ञा, ममता बनर्जी, प्रियंका चतुर्वेदी, आजम खान सहित कई मुद्दों पर अपनी बेबाकी से बात रखी. राष्ट्रवाद के मुद्दे पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए सीएम फडणवीस ने कहा कि जब वो (कांग्रेस) अपने मेनिफेस्टो में देश तोड़ने की बात कहेंगे तो हम राष्ट्रवाद के मुद्दों पर चुनाव लड़ेंगे क्योंकि राष्ट्रवाद ही देश में सर्वोपरि है. फडणवीस ने कहा कि राष्ट्रवाद से उनको तकलीफ क्यों है? क्यों बालाकोट के सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल खड़े कर रहे हैं, देश तोड़ने वाली हर बात पर कांग्रेस पहले रहती है, वो जम्मू काश्मीर को लेकर जो बात कर रहे हैं, देशद्रोह की धारा खत्म करने की कह रहे हैं तो ऐसे में चुनाव में राष्ट्रवाद तो मुद्दा बनेगा ही.

Videos similaires