लोकसभा चुनाव 2019 के लिए कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्यप्रदेश की गुना लोकसभा सीट से शनिवार को नामांकन दाखिल किया. सिंधिया ने गुना से शिवपुरी तक रोड शो किया और उसके बाद जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर उन्होंने अपना नामांकन-पत्र दाखिल किया. ज्योतिरादित्य सिंधिया के नामांकन के दौरान उनके साथ उनकी पत्नी प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया भी मौजूद थीं. ज्योतिरादित्य सिंधिया के नामांकन भरने के बाद उनकी पत्नी प्रियदर्शनी राजे ने सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर निशाना साधते हुए एक प्यार भरी कविता पेश की.