शामली: 'धर्म परिवर्तन नहीं किया तो बच्चों को मार देंगे', बीवी को वापस लाने के लिए भटक रहा पति

2019-04-20 2,653

Wife's family threatens husband for convert into islam religion

शामली। मजहब के दीवारों को लांघ कर करीब 6 साल पहले प्रेमी युगल ने शादी रचा ली थी। इस दौरान उन्हें तीन बच्चे भी हुए। हंसी-खुशी जीवन बीत रहा था कि अब मायके वालों ने दोनों के बीच मजहब की दीवार फिर से खड़ी कर दी। सोनू का आरोप है कि मायके वालों ने पत्नी और बच्चों को साथ ले गए और चेतावनी कर दी कि अगर पत्नी, बच्चों के साथ रहना है तो धर्म परिवर्तन कर इस्लाम कबूलना होगा। यह दुखभरी दास्तां सोनू की है, अपनी पत्नी और बच्चों को वापस लाने के लिए सोनू शामली से लेकर पानीपत पुलिस अधिकारियों के दफ्तर के चक्कर काट रहा है।

Videos similaires