बीजेपी ने जोधपुर से कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत के बहाने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा है. पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा कि जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आ रही है. सीएम अशोक गहलोत के चेहरे पर हताशा नजर आने लगी है और वे जोधपुर सीट से अपने पुत्र को जिताने के लिए पूरी ताकत लगा रहे हैं. अजमेर में बातचीत के दौरान देवनानी ने कहा कि सीएम गहलोत अब सारी बातें भूलकर केवल लोकतंत्र खतरे में है की बातें कर रहे हैं, जबकि सही मायनों में लोकतंत्र तो कांग्रेस के राज में खतरे में आया था. जब देश में आपातकाल लागू हो गया था और किसी को भी सरकार के खिलाफ बोलने की आजादी नहीं थी.