rajasthan/tension-in-sikar-due-to-newly-wed-bride-kidnap-case
सीकर। राजस्थान के सीकर में दुल्हन अपहरण (Sikar Bride Kidnap Case) मामले में शनिवार को तनावपूर्ण माहौल है। सीकर में राजपूत समाज के सैकड़ों लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। दोपहर को पुलिस और प्रदर्शनकारी आमने सामने हो गए। प्रदर्शनकारियों ने सीकर कलेक्ट्रेट में घुसने की कोशिश की, जिन्हें पुलिस ने रोक दिया। विधायक राजेन्द्र गुढ़ा सड़क पर लेट गए।
इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक इंटरनेट सेवाओं पर प्रतिबंध लगाया गया है, क्योंकि अपहृत दुल्हन हंसा का चौथे दिन शनिवार को भी कोई सुराग नहीं लगा है और इस मामले में राजपूत समाज का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। समाज के सैकड़ों लोग सीकर के राजपूत छात्रावास के सामने धरने पर बैठे थे। दुल्हन की बरामगी के लिए समाज के लोगों ने सीकर पुलिस को जो तीन दिन का अल्टीमेटम व इसके बाद उग्र आंदोलन की राह पर हैंं। सीकर पुलिस को दिया गया समय शनिवार को समाप्त होने के बाद सीकर में राजपूत समाज के लोगों ने उग्र आंदोलन शुरू कर दिया है।