VIDEO: 6 साल का ये बच्चा है PM मोदी फैन, बातें सुनकर आप भी रह जाएंगे हैरान

2019-04-20 1

अहमदाबाद में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस छोटे से फैन का अंदाज कुछ अलग है. सिनीयर के.जी के तनिश्क केला पीएम मोदी के बहुत बड़े फैन हैं. 6 साल के तनिश्क का A,B,C,D पढ़ने का अंदाज भी सब से हटकर है. ये बच्चा इंग्लिश के सभी अल्फाबेट्स को प्रधानमंत्री मोदी की योजनाओं के नाम से जोड़कर पढ़ता है. तनिश्क के लिए A से APPLE नहीं, A से आयुष्मान भारत होता है. आईए देखते हैं मोदी के नन्हें फैन का A,B,C,D पढ़ने का अलग अंदाज़.