चंदौली. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर शुक्रवार को चलती ट्रेन से गिरे और मौत के मुंह में फंसे यात्री की जान बचाने के लिए आरपीएफ जवान ने अपनी जिंदगी की परवाह नहीं की। चलती ट्रेन व प्लेटफार्म के बीच फंसे यात्री को अपनी सूझबूझ से बचा लिया। बिहार का रहने वाला यात्री अपनी बहन की शादी में शामिल होने के लिए अपने गांव जा रहा था। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। जांबाज जवान को पुरस्कृत किए जाने के लिए कमांडेंट ने अनुशंसा की है।
ट्रेन पर चढ़ने के दौराप फिसला पैर
ब्रह्मपुत्र मेल (14056 डाउन) शुक्रवार की दोपहर 11.51 बजे दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या दो पर पहुंची। ट्रेन करीब 20 मिनट तक खड़ी रही और जैसे ही ट्रेन प्लेटफॉर्म से छूटी, एक यात्री दौड़ता हुआ ट्रेन पर चढ़ने लगा। चढ़ने के प्रयास में यात्री का पैर फिसल गया और वह प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच फंस गया। ट्रेन के साथ यात्री घसीटने लगा। यह देख यात्री को बचाने के लिए कुछ यात्री ट्रेन से कूद पड़े। तब तक प्लेटफार्म दो पर ड्यूटी पर मौजूद आरपीएफ के जवान प्रवीण कुमार ने मुसीबत में फंसे यात्री के पीठ पर लगा बैग पकड़ा और प्लेटफार्म की तरफ खींच लिया। यात्री सुरक्षित है।