गुरु रंधावा का स्लोली-स्लोली रिलीज

2019-04-19 8

बॉलीवुड डेस्क. फेमस सिंगर गुरु रंधावा का पहला इंटरनेशनल गाना रिलीज स्लोली-स्लोली हो गया है। इस गाने के लिए उन्होंने इंटरनेशनल सिंगर पिटबुल के साथ हाथ मिलाया है। गाने को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने लॉन्च किया और यह ट्रेंड करने लगा। पिटबुल इससे पहले प्रियंका चोपड़ा के साथ एक्जोटिक गाने के लिए कोलाब्रेशन कर चुके हैं।