case filed against bjp leader ranjeet bahadur srivastava for comments on muslims
बाराबंकी। बाराबंकी में भाजपा के फायरब्रांड नेता विनय कटियार की उपस्थिति में मंच से मुसलमानों के खिलाफ चाइना से मशीन मंगवाकर उनकी दाढ़ी बनवा देने वाले बयान के सहारे जहर उगलने वाले भाजपा नेता के खिलाफ शुक्रवार को बाराबंकी में मुकदमा दर्ज हो गया। मुकदमा लिखे जाने के बाद भी भाजपा नेता के तेवर नहीं बदले और उन्होंने फिर एक बार अपने बयान पर कायम रहने की कसम खाई। भाजपा नेता ने कहा कि मजहबी दाढ़ी का इस्तेमाल होता है और उसके पैसे दिए जाते हैं। बाराबंकी पुलिस ने मुकदमा लिखकर साफ कर दिया कि नेता किसी भी पार्टी का हो, अगर वह द्धेष फैलाने की बात करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।