नवजोत कौर ने कहा-आर्मी वाले चोर हैं

2019-04-19 1

अमृतसर .पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी डॉ. नवजोत कौर सिद्धू ने भारतीय फाैज को लेकर विवादित बयान दिया है। पति के निर्वाचन क्षेत्र अमृतसर ईस्ट विधानसभा हलके के निर्माण कार्यों का जायजा लेने, समस्याएं सुनने और अमृतसर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गुरजीत औजला का प्रचार करने निकलीं डॉ. सिद्धू ने वल्ला इलाके के श्मशानघाट में एकत्रित लोगों से कहा, ‘मैंने इस श्मशानघाट की डेवलपमेंट करवाने के लिए पैसे दिए थे लेकिन आर्मी वालों ने दीवारें गिरा दीं और काम रुकवा दिया। इसे लेकर मैं तत्कालीन डिफेंस मिनिस्टर और दिवंगत भाजपा नेता मनोहर पर्रिकर से 10 बार मिली थी। तब पर्रिकर ने कहा-‘मैडम ये ही चोर हैं आर्मी वाले।’