नेता जी कहां हैं: मैनपुरी में 24 सालों बार एक ही मंच पर नजर आएंगे मायावती और मुलायम
2019-04-19 862
लोकसभा चुनाव 2019 के दूसरे चरण का मतदान 18 अप्रैल को छिटपुट हिंसा के साथ संपन्न हो गया. अब राजनीतिक दलों की निगाहें तीसरे चरण पर है. तीसरे चरण के चुनावों में कई हाईप्रोफाइल सीटों पर नजर होगी. ये हैं प्रमुख नेताओं के 19 अप्रैल के कार्यक्रम-