बालाकोर्ट स्ट्राइक में पाक नागरिक या सैनिक नहीं मारा गया : सुषमा स्वराज

2019-04-19 619

अहमदाबाद. महिला कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सुषमा ने कहा था कि एयर स्ट्राइक के लिए फौजों को फ्री हैंड दिया गया था, लेकिन यह भी साफ किया गया था कि पाक का कोई भी नागरिक और सैनिक नहीं मारा जाएगा। इतना ही नहीं लोगों को खरोंच भी नहीं आएगी। हमने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से यही कहा था कि एयर स्ट्राइक खुद के बचाव में की गई कार्रवाई है।

Videos similaires