बीकानेर में गहलोत और पायलट ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

2019-04-18 139

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुरुवार को बीकानेर दौरे पर रहे. बीकानेर के राजीव गांधी मार्ग पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से जनसभा की गई. सभा में उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, मंत्री रघु शर्मा, मंत्री भंवर सिंह भाटी, मंत्री बीडी कल्ला सहित विधायक और पूर्व विधायक मौजूद रहे. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री जुमलेबाजी करते हैं. साथ ही लोगों को भटकाने का काम करते हैं. कांग्रेस ने लोगों के लिए बलिदान दिया है लेकिन ये सब प्रधानमंत्री भूल गए हैं. रोजगार की बात करें तो प्रधानमंत्री युवकों को रोजगार नहीं दिला पाए. कांग्रेस सरकार गरीब के हितों के लिए हमेशा लड़ाई लड़ती है जिसके कारण ही जनता ने कांग्रेस के कार्यों को सराहा है.

Videos similaires