बॉलीवुड डेस्क. कृति सेनन ने मल्टी स्टारर फिल्म कलंक में एक डांस नंबर ऐरा-गैरा परफॉर्म किया है। इस डांस की रिहर्सल का एक वीडियो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए कृति लिखती हैं - एक्टर बनने से पहले ही डांस मुझे बेहद पसंद रहा है। ऐरा-गैरा मेरे पसंदीदा सॉन्ग्स में से एक है जो मैंने अब तक किए हैं। इसकी शूटिंग के दौरान भी बेहद मजेदार रही। कलंक ने पहले ही दिन करीबी 21.60 करोड़ रुपए की कमाई की है।