ट्रैवल कर रहे हों या बोर हो रहे हों, जियो पर फिल्में देखना आसान है. लेकिन कई बार फिल्में देखते हुए हमें टेंशन भी रहती है कि कहीं हमारा डेटा ना खर्च हो जाएं. मगर क्या आपको पता है जियो सिनेमा में एक ऐसा फीचर मौजूद है, जिससे यूजर्स फिल्में देखते हुए अपना इंटरनेट भी बचा सकते हैं. जी हां हैक्स क्वीन की इस वीडियो में बताया जा रहा है कि कैसे आप JioCinema पर फिल्में देखते हुए भी डेटा बचा सकते हैं