फरदीन खान को पहचानना हुआ मुश्किल

2019-04-18 3,854

बॉलीवुड डेस्क. अपनी चचेरी बहन फराह खान अली की किताब फराह खान-ए बेज्वेल्ड लाइफ की लॉन्चिंग में फरदीन खान भी पहुंचे। जहां उन्होंने अपने बढ़े हुए वजन के बारे में बात की। वजन के बारे में उन्होंने कहा- मुझे वास्तव में इसकी परवाह नहीं है। मैं जो हूं सो हूं मैं खुद को आईने में देख सकता हूं, हंसता भी हूं। मैं जिस लायक था मुझे वही मिला है। फिल्मों में काम करना चाहता