आगरा. फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र के नगला शादी गांव के लोगों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है। सूचना पाकर पहुंचे अधिकारी ग्रामीणों को मनाने में जुटे हैं। लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि, जब तक उन्हें विकास के लिए आश्वासन नहीं मिलेगा, तब तक वो अपने मतदाधिकार का प्रयोग नहीं करेंगे। सुबह नौ बजे तक महज दो वोट पड़े हैं। वहीं, आगरा के आदर्श मतदान केंद्र जयपुर हाउस में मोबाइल को लेकर मतदेय स्थल जा रहे लोगों व पुलिस के बीच झड़प हुई है।