VIDEO: क्या आपने देखा है ऐसा वोटिंग बूथ? कर्वधा में वोटर्स का शानदार स्वागत

2019-04-18 337

छत्तीसगढ़ के कर्वधा जिले में दूसरे चरण में वोटिंग की शुरुआत हो चुकी है. जिले के संगवारी वोटिंग बूथ के बाहर कुछ अलग नज़ारा देखने को मिला. वोटिंग बूथ के बाहर रेड कारपेट बिछाकर वोटर्स का स्वागत किया गया. साथ ही पीली साड़ियों में इन महिलाओं ने वोटर्स को टीका लगाकर उन पर फूल बरसाए. इस आयोजन से सभी वोटर्स काफी खुश दिखे.