आणंद.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात की चुनावी सभा में कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में देशद्रोही कानून को खत्म करने की वादा किया है। वो टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथ खड़ी है ताकि देश को तोड़ने की कोशिश कर पाए। कश्मीर में ऐसे लोगों के साथ है, जो हिंदुस्तान का अपमान कर रहे हैं। क्या गुजरात का कोई वोटर कांग्रेस को वोट देने की गलती करेगा। मोदी ने लोगों से मोबाइल की लाइट चालू कराने के बाद नारा लगवाया, ''घर-घर में है चौकीदार, भ्रष्टाचारियों होशियार, भगोड़ों पर कानून की मार, बंद हुआ काला कारोबार, देशद्रोहियों पर कड़ा प्रहार....।''