झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल में एसी और पंखे पड़े खराब, गर्मी से मरीज बेहाल

2019-04-17 59

झुंझुनूं जिले के बीडीके अस्पताल में भर्ती मरीजों की गर्मी से बचाव के लिए कोई इंतजाम नहीं है. जिले के सबसे बड़े राजकीय वार्डों की हालत यह है कि दानदाताओं की ओर से लगाए गए कई एसी खराब पड़े हुए हैं. अधिकांश पंखे खराब हैं. गर्मी व उमस के चलते भर्ती मरीज व परिजन बेहाल हैं. वहीं पीएमओ, चिकित्सक, नर्सिंगकर्मी व कर्मचारियों के कक्षों में कूलर, पंखे बिल्कुल ठीक हालत में हैं.

Videos similaires