चूरू जिले के सुजानगढ़ में स्थानीय पुलिस थाने से बीएसएफ के जवानों ने पुलिस बल के साथ मिलकर फ्लैग मार्च किया. सीआई मुस्ताक खान के नेतृत्व में फ्लैगमार्च गणेश मंदिर, लुहारागाड़ा, कोठारी रोड़, स्टेशन रोड़, सांड चौक, खटीक बस्ती आदि स्थानों से होता हुआ गुजरा. इस फ्लैग मार्च में 47 जवान शामिल हुए. इस मार्च का मकसद लोगों में प्रशासन के प्रति भरोसा पैदा करको निष्पक्ष व निर्भीकता के साथ मतदान सम्पन्न करवाने का संदेश देना था. लोग मतदान के लिए बगैर किसी भय के मतदान केंद्र तक पहुंंचें और बगैर किसी दबाव के अपने पसंदीदा प्रत्याशी को वोट दे सकें यही सुनिश्चित कराना इसका मकसद था.